स्वयं सहायता समूह बनाकर निचले तबके के लोगो की मदद कर सकते है: नवल किशोर

माँ कौशल्या स्कूल आफ नरसिंग, लक्षिरामपुर में सेवा भारती की बैठक हुई, इस बैठक में आये गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रमुख नवल किशोर जी मुख्य अतिथि थे, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे विभाग प्रचारक बैरिस्टर संरक्षक डा. आर.बी. त्रिपाठी, डा. भगत सिंह, इस बैठक की अध्यक्षता डा. जी.एन. बरनवाल ने किया। 
इस बैठक में स्वास्थ्य आयाम के टीम का गठन किया गया जिसमें डा. मनीष त्रिपाठी को अध्यक्ष चुना गया वही सचल चिकित्सा के अध्यक्ष डा. जे.पी. पांडेय को चुना गया। वहीं महिला संघटन का भी गठन किया गया।


मुख्य अतिथि नवल किशोर जी ने अपने संबोधन में कहा, नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह बनाकर निचले तबके के लोगो की मदद कर सकते है, ये मदद ठीक उसी तरह है जिस तरह कुए में गिरे व्यक्ति को निकालने के लिए ऊपर वाले व्यक्ति को झुककर नीचे हाथ बढ़ाना पड़ेगा वहीं नीचे वाले व्यक्ति को भी ऊपर हाथ उठाकर ऊपर वाले व्यक्ति का हाथ थामना पड़ेगा। सेवा ठीक इसी तरह से होगी। 
इस अवसर पर डॉ प्रतिमा सिंह, डा. स्वाति सिंह, डा. पारिजात बरनवाल, डा. संतोष सिंह, अनिल त्रिपाठी, राजन उपाध्याय, पवन उपाध्याय आदि ने इस बैठक में उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी