अष्टधातु के सौदागरों की पुलिस तैयार कर रही सूची, जल्द छिड़ेगा अभियान


आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को 24 मई की रात बंधक बनाकर अष्टधातु की छह बेशकीमती मूर्तियां उठा ले जाने वाले छह बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अष्टधातु की पूरानी मूर्तियों की जिले में अब तक हुई चोरी और लूट की घटनाओं का आंकड़ा जुटाते हुए उन घटनाओं के जहां खुलासे के लिए रणनीति तैयार कर रही। वहीं अब तक अष्टधातु की मूर्तियों के साथ पकड़े गये बदमाशों की भी कुंडली खंगाल रही है। पुलिस यह देख रही की बदमाश कौन कौन हैं। वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं। इनकी आर्थिक स्थिति वर्तमान समय में कैसी है। क्या इसके बाद किसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोई योजना तो नहीं तैयार कर रहे। 
बता दें की आजमगढ़ जिले के देवगांव, निजामाबाद, दीदारगंज सहित अन्य थाना क्षेत्र में स्थित प्रचीन मंदिर में मौजूद अष्टधातु की कई मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। पुलिस अब तक ना तो मूर्ति बरामद की, ना ही अब तक बदमाश ही पकडे जा सके। मुबारकपुर पुलिस की कामयाबी के बाद एसपी त्रिवेणी सिंह इस गिरोह को जड़ से खत्म करने की योजना बनाने के लिए सीओ सदर/क्राइम को इसका टास्क दिया है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार