चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया गया जिनके पास से दो चोरी के मोबाइल और 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई  प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबाद थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक परमेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शिव कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेडिकल बाईपास चैराहे पर तीन व्यक्ति किसी फिराक में खड़े हुए हैं सूचना को गंभीरता से लेकर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी तीनों अभियुक्तों के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन और 10 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं।


तीनों अभियुक्तों के नाम क्रमशः समीर कुरैशी, इमाम खां और जावेद है, अभियुक्त समीर कुरेशी और इमाम खां के पास से 7 मोटरसाइकिल व तीन स्कूटी बरामद हुई और अभियुक्त जावेद के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। अभियुक्त समीर पर 10 मुकदमे, अभियुक्त इमाम खां पर 8 मुकदमे और अभियुक्त जावेद पर 1 मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद विनोद कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय चैकी प्रभारी परमेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय चैकी के उपनिरीक्षक शिव कुमार, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर, आरक्षी दुर्गेश चैहान, आरक्षी उपेंद्र शर्मा, आरक्षी दिव्य प्रकाश दुबे, आरक्षी योगेंद्र सिंह चैहान, प्रधान आरक्षी रमेश त्रिवेदी, आरक्षी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी सत्यपाल सिंह, आरक्षी पदम गोस्वामी, आरक्षी प्रदीप सेंगर, आरक्षी मनोज कुमार और आरक्षी रुकमंगल सिंह सम्मिलित रहे।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी