रामायण भेट कर सम्मानित किया

रायबरेली स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह, संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट और प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रामायण भेट कर सम्मानित किया। संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा, रायबरेली जनपद के अंदर कक्षा 8 तक नए एडमिशन एवं स्थानांतरण पर अब मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा निर्गत टीसी ही मान्य होगी। रायबरेली स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन ने 24 अगस्त को एक सुझाव के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रायबरेली आनंद प्रकाश शर्मा को इस आशय का ज्ञापन पत्र सौंपा था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 24 अगस्त को ही इस संबंध में आदेश पारित किया गया, जिसके तहत अब शिक्षा विभाग से काउंटर साइन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। रायबरेली स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह, संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट और प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई इस कार्यवाही पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए प्रभु राम भक्त आनंद प्रकाश शर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रामायण वा शाल वा पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि इस आदेश से समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों को दौड़-भाग से मुक्ति मिलेगी। प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस आदेश से जहां विद्यालय संचालकों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है वहीं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर भी कार्य का अनावश्यक बोझ कम होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी