सृजन को फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार मिला

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस, लखनऊ के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र सृजन गुप्ता ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता ज्ञानोदय लर्निंग स्पेक्ट्रम के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें सृजन ने ‘इमोशन्स’ विषय पर आधारित अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रवष्टियों के दम पर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपने फोटोग्राफ द्वारा सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को, खासकर आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर व गरीब जनमानस को बड़ी ही संवेदनशीलता व मार्मिकता के साथ प्रस्तुत किया एवं सामाजिक समानता व समरसता स्थापित करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की सुन्दर फोटोग्राफी, रचनात्मक सोच व तकनीकी ज्ञान की भरपूर सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाजा। श्री शर्मा ने बताया कि सृजन को फोटोग्राफी का बहुत शौक है एवं सामाजिक जीवन एवं प्रकृति से जुड़ी संवेदनशील सुन्दर तस्वीरों को कैमरे में कैद करने का उसे बहुत लगाव है।
 श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है और यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी