हबीब तनवीर ने दुनिया के रंग कर्मियों को संदेश दिया

आधारशिला प्रयागराज रंग मंडल द्वारा आयोजित संगोष्ठी हबीब तनवीर जी के जन्मदिन पर आनलाइन आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नाट्य लेखक अजीत पुष्कर थे तथा मुख्य वक्ता नाट्य लेखक अली अख्तर रायपुर छत्तीसगढ़ डॉ अनुपम आनंद, रविनंदन सिंह, रमाकांत शर्मा, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, सुषमा शर्मा, राजेंद्र मिश्र, अजय केसरी ने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन ऋतंधरा मिश्रा ने किया।
मुख्य वक्ता  अली अख्तर कहते हैं हबीब तनवीर के नाटकों में लोक तत्व की बात करें तो एक बहुत अच्छे से स्पष्ट हो जाती है कि किसी भी नाटक में लोक का कोई एक तत्व नहीं लिया जा सकता नाटक में लोक अपनी संपूर्णता के साथ होनी चाहिए।
रंग निर्देशिका सुषमा शर्मा कहती हैं रंग मंच के क्षेत्र में छह दशक तक निरंतर नवीनता के साथ सक्रिय रहने वाले हबीब तनवीर ने दुनिया के रंग कर्मियों को संदेश दिया की अपनी मिट्टी से जुड़े गीत-संगीत कथानक और उनका प्रस्तुतीकरण करना मंच के माध्यम से लोगों को सकारात्मक संदेश देना ही असली रंगकर्मी का उद्देश्य है।
वरिष्ठ रंगकर्मी अजय केसरी का कहना है कि हबीब तनवीर जी ने भारतीय संस्कृति को समकालीन से जोड़ते हुए लोक नाटकों को शक्ति और ऊर्जा प्रदान की।
साहित्यकार रविनंदन सिंह कहते हैं कि हबीब तनवीर अलग मिट्टी के बने थे उन्हें आलोचनाओं का डर नहीं था वे उर्जा से लग रहे थे और प्रयोग घर में भी तनवीर साहब लोग के पहले प्रस्तोता थे। रंगकर्मी राजेंद्र मिश्र का कहना है कि हबीब तनवीर और उनके नाटकों में लोक कथाएं लोक सच्चा लोकगीत का भरपूर समावेश होता है।
रंगकर्मी रमाकांत शर्मा का कहना है कि हबीब तनवीर शुरुआती दिनों में एकता के कुछ दिन इप्टा में रहने के बाद ट्रेनिंग के लिए लंदन चले गए और यूरोप में घूमते रहे देखते रहे।
डॉ अनुपम आनंद जी का कहना है कि हबीब तनवीर साहब ने भारतीय लोक परंपरा में अभिनय निर्देशन की शैली वहीं से विकसित की और लोक जीवन को अपने सृजन के केंद्र में रखा। रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि हबीब तनवीर अपनी माटी से जुड़े लोक कलाकारों के स्वतंत्र अभिव्यक्ति के कायल थे नाटकों में उन्होंने नाचा शैली का प्रयोग किया मृच्छकटिकम् का रूपांतर मिट्टी की गाड़ी बहुत ही सफल रहा।
वरिष्ठ नाट्य लेखक अजीत पुष्कर कहते हैं कि लोक के संदर्भ में हबीब तनवीर को समझने का प्रयास प्रशंसनीय है फिर भी मुझे लगता है की उन्हें और भी समझने का प्रयास जारी रहना चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार