कम्प्यूटर के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-3 की मेधावी छात्रा विदिशा शर्मा को कम्प्यूटर के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा हेतु व्हाइटहैट सर्टिफाइड गेम डेवलपर के खिताब से नवाजा गया है। विदिशा ने कम्प्यूटर क्षेत्र की शैक्षणिक संस्था ‘व्हाइटहैट जूनियर’ के कोडिंग सेशन में प्रतिभाग कर कम्प्यूटर विज्ञान के उत्कृष्ट ज्ञान व रचनात्मक प्रतिभा के दम पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘व्हाइटहैट’ बच्चों के लिए आॅनलाइन कोडिंग का एक ग्लोबल प्लेटफार्म है, जहाँ 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को प्रकृति प्रदत्त रचनात्मक प्रतिभा के विकास का अवसर प्रदान किया जाता है। इस ग्लोबल प्लेटफार्म पर विदिशा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराकर साबित कर दिया है कि निकट भविष्य में वह देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। 
 श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी