लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई

कायस्थ महासभा एवं चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वाधान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल, रायबरेली के प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव के आवास पर  मनाई गई। कार्यक्रम का संयोजन कायस्थ महासभा के युवा जिला अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कायस्थ महासभा (पूर्वी) के जिला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कहा कि जयप्रकाश नारायण कायस्थ समाज से थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया और ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध चल रहे सविनय अनुज्ञा आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को घुटने के बल चलने पर मजबूर कर दिया था।


कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा जेपी नारायण ने आपातकाल के दौरान संपूर्ण क्रांति अभियान के तहत भारतवर्ष में इमरजेंसी हटाने के लिए तत्कालीन सरकार को बाध्य किया था। महासभा के युवा जिला अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जेपी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके संघर्ष को देखते हुए ही उन्हें मैग्सेसे पुरस्कार तथा मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर कायस्थ महासभा (पूर्वी) के नगर अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव,प्रवीण श्रीवास्तव डॉ प्रदीप श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी