1 दिसम्बर को खण्ड स्नातक व खण्ड शिक्षक निर्वाचन का मतदान

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक एवं 6 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल विगत 6 मई 2020 को समाप्त हो जाने के कारण हुई रिक्तियों को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम नियत कर दिया गया है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ खण्ड स्नातक की सदस्य श्रीमती कान्ति सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक केदार नाथ सिंह, आगरा खण्ड स्नातक डा0 असीम यादव, मेरठ खण्ड स्नातक हेम सिंह पुण्डीर शिक्षक नेता, इलाहाबाद-झाॅसी खण्ड स्नातक डा0 यज्ञ दत्त शर्मा, लखनऊ खण्ड शिक्षक सदस्य उमेश द्विवेदी, वाराणसी खण्ड शिक्षक चेत नारायण सिंह, आगरा खण्ड शिक्षक जगवीर किशोर जैन, मेरठ खण्ड शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा नेता शिक्षक दल, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक संजय कुमार मिश्र तथा गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक ध्रुव कुमार त्रिपाठी विगत 6 मई 2020 को सेवानिवृत्ति हो चुके है।
निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें निर्वाचन की अधिसूचना 5 नवम्बर 2020 है। इसी क्रम में नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 12 नवम्बर, नाम निर्देशनों की जांच 13 नवम्बर, नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 17 नवम्बर है। मतदान 1 दिसम्बर 2020 को पूर्वाह्न 8 बजे से साय 5 बजे तक, मतगणना 3 दिसम्बर व 7 दिसम्बर को पूर्व निर्वाचन सम्पन्न कर लिया जाएगा। उक्त विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के संदर्भ में उ0प्र0 के (कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव को छोड़कर) समस्त जनपदों में निर्व.ाचन होने है। आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध उन निर्वाचन क्षेत्रों में, जहां विधान परिषद खण्ड स्नातक तथा खण्ड शिक्षक निर्वाचन होने है, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्राविधानों के अनुसार लागू हो गये है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी