गंगा उत्सव का समापन

नेहरू युवा केंद्र रायबरेली राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ द्वारा. आयोजित गंगा उत्सव 2020 का कार्यक्रम जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति व प्रभागीय वन निदेशक के निर्देशन में ’गंगा उत्सव 2020’ का समापन 4 नवंबर 2020 को किया किया गया। डलमऊ के गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा में पूर्व से 2 नवम्बर क्यूज और चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम क्रमशः विजय राज व शिवांगी वाजपेयी, 3 नवम्बर स्वच्छता व 4 नवम्बर को 10 किमी. मैराथन में प्रथम स्थान युवराज उर्फ रवाडा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का  वितरण कार्यक्रम के ’मुख्य अतिथि उपप्रभागीय वन निदेशक बृज मोहन शुक्ला व नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक श्री गोपेश पाण्डेय’ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से आए श्री एस.के. शुक्ल का स्वागत सवाया सेवकों द्वारा किया गया 13 दिवसीय सम्पूर्ण ’गंगा उत्सव 2020’ का सफल संचालन ’जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार’ की संयोजन में संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न किया गया। पूरे कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रज्जन कुमार, शैलेंद्र कुमार,पूर्णिमा अग्रहरी, ज्ञानू, प्रियंका, ओंकार, संजीव, आलोक प्रमोद, अनुभव आदि एवं गंगा दूत व युवा नेतृत्वकर्ता गण व वन विभाग के कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक ग्रामीणों द्वारा आनंद का अनुभव करते हुए लोगों द्वारा स्वागत किया गया। ऐसी आनंदमयी क्षण में ग्रामीण जन, वृद्ध, श्रद्धालु, युवा प्रतिभागी व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी