ग्राम विकास की योजनाएं एवं मोबाइल फ्रेण्डली विषयक प्रशिक्षण का आयोजन सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल के निर्देशानुसार क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, रायबरेली में ग्राम विकास की योजनाएं एवं मोबाइल फ्रेण्डली विषयक ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों को 3 दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में संस्थान की उपनिदेशकध्आचार्य गरिमा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने हेतु डिजिटल भुगतान करना आवश्यक है। जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को मोबाइल, इन्टरनेट का ज्ञान आवश्यक है जिससे समय-समय पर अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट भेजने का कार्य सीखकर अपनी क्षमतावर्धन का विकास कर सके। प्रशिक्षण सत्र में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी0एस0 अस्थाना ने कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी, कम्प्यूटर विषेषज्ञ आलोक कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं में इन्टरनेट के महत्व को बताते हुये ईमेल आईडी बनाना एवं मेसेज के माध्यम से रिपोर्ट एवं फोटो डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के सहायक सूचना अधिकारी बृजेष तिवारी ने जियो टैगिग एवं मैपिंग एवं लोकेशन टेªस करने की जानकारी इन्टरनेट के माध्यम द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रशिक्षण जे0एन0 लाल श्रीवास्तव ने ग्राम्य विकास में संचालित सरकारी योजनाओं एवं सतत् विकास लक्ष्य को प्रोजेक्टर के माध्यम से 17 लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। एपीओ पवन कुमार सिंह ने मनरेगा में इन्टरनेट पर कैसे कार्य करना है इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक सत्र प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 से बचाव हेतु सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट के साथ मास्क, सैनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया जिससे संक्रामक बीमारी कोरोना से बचे रहें साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन भोजन, चाय, नाश्ता एवं नियत यात्रा भत्ता प्रतिदिन रूपये 100 के अुनसार सभी प्रतिभागियों को संस्थान में डिजिटल भुगतान किया जायेगा। सत्र समापन पर उपनिदेशक/आचार्य गरिमा सिंह एवं सत्र प्रभारी एस0के0 बाजपेयी द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किया गया इस अवसर पर संस्थान के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहें।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी