फरियादियों की समस्याए को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तहसील डलमऊ में कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए तहसील दिवस सम्पूर्ण सामधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस, तहसील समाधान दिवस, जनसुनवाई आदि के लम्बित प्रकरणों को भी समयबद्ध, गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निस्तारण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद, विकास, पुलिस, जिला पूर्ति, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों की समस्याओं को फरियादियों ने दी जिसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों व पुलिस थानों को दिये। इसके अलावा अन्य समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।


सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तहसील डलमऊ के परिसर में गंगा उत्सव के दूसरे दिन अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम व डलमऊ गंगाघाट पर स्वच्छता साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा गंगा समिति की तरफ स्वच्छता के अवसर पर टोपी वितरित की गई। सीडीओ व एसपी द्वारा गंगाघाट पर साफ-सफाई व स्वच्छत की व्यवस्थाओं को देखा तथा गंगाघाट के निकट झाडू लेकर साफ-सफाई भी की गई तथा गंगाघाट की स्वच्छता साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजन पर अधिकारीध्कर्मचारियों के साथ ही आमजनमानस को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम डलमऊ सविता यादव व तहसीलदार, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, डीसी मनरेगा पवन कुमार, डीपीआरओ, डीएसओ, बीएसए, डीआईओएस, सूचना विभाग बड़े लाल यादव आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी