कैंसर क्लीनिक का उद्घाटन
कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज को जनपद रायबरेली से बाहर जाकर इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। आज जनपद में पहले कैंसर क्लीनिक का उद्घाटन हुआ। डॉ शशांक चौधरी के निर्देशन में चलने वाले इस क्लीनिक का शुभारंभ जनपद के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने फीता काट कर किया और साथ ही क्लीनिक संचालन और सहयोगी तथा परिजनों के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन भी किया।मुख्य अतिथि एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि जनपद के लिए यह क्लीनिक बड़ी उपलब्धि होगी। जनपद में यह पहला कैंसर क्लीनिक है । अभी तक कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए मरीजो को बाहर जाना पड़ता था पर अब उन्हें यह सुविधा जनपद में ही उपलब्ध होगी जिससे ऐसे मरीजों को फायदा होगा।
क्लीनिक संचालक डॉ शशांक चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य जनपद में रहकर सेवा करना है। इसी लिए उन्होंने अपने गृह जनपद में क्लीनिक खोला है। यही नही कैंसर जैसी बीमारी के प्रति लोग अभी कम जागरूक है और इलाज भी महंगा है। जिसके लिए हम भरकस प्रयास करेंगे कि जनपद के मरीजों को इस क्लीनिक का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आशा शंकर वर्मा , डॉ विजय कुमार प्रोफेसर, डॉ नासीम अख्तर, आईपीएस मयंक चौधरी, डॉ स्वेता वर्मा (एम एस गायनी), श्री रामशरण चौधरी , रमा चौधरी और जनपद के सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर, गड़मान्य व्यक्ति और जनमानस मौजूद रहा।