एकलव्य समाज पार्टी ने फूलन देवी को याद किया

25 जुलाई  को वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर डालीगंज स्थित एकलव्य समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एकलव्य समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वीरांगना फूलन देवी को याद किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य समाज पार्टी श्री चंद्रशेखर निषाद द्वारा बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जूठन राम निषाद के अथक प्रयासों से फूलन देवी को जेल से रिहा कराया गया जिसका श्रेय समाजवादी पार्टी ने लिया। फूलन देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जूठन राम निषाद के साथ मिलकर एकलव्य समाज के नाम से एक पार्टी स्थापित करना चाहती थी परंतु  दुर्भाग्यवश उनकी हत्या होने के कारण उनका सपना साकार ना हो सका वीरांगना फूलन देवी के  सपने को साकार करने हेतु श्री जूठन राम निषाद ने निषाद जातियों को संगठित कर एकलव्य समाज पार्टी की स्थापना की। परंतु अब समाज के कुछ कुंठित लोग जिन्होंने समाज हित हेतु कोई कार्य नहीं किया है केवल मंत्री बनने के लालच में समाज को गुमराह कर गंदी राजनीति कर रहे हैं और निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने की लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं ऐसे समाज के गद्दारों से निषाद समुदाय को सतर्क रहना चाहिए। इस अवसर पर एकलव्य समाज पार्टी के संगठन मंत्री श्री आशीष कुमार गुप्ताए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मोहन गांधीए नगर अध्यक्ष लखनऊ रविंद्र कुमार उर्फ रामू निषादए आशीष निषादएप्यारे लाल गौतम एअरविंद निषादए हिमांशु निषादए विनोद निषादए राज कश्यपए विवेक कश्यप एराजकुमार निषादए अजय निषाद आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी