जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अभिनव जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने जेल अधीक्षक अविनाश गौतम तथा कारापाल सत्य प्रकाश से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिती व रखरखाव तथा कोरोना वायरस के बचाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी बन्दी जिला कारागार में आ रहे है उनकी जाँच कराकर उन्हें मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। प्रभारी सचिव द्वारा जेल की सभी बैरकों, भोजनालय, अस्पताल, एवं महिला बैरक का रोजाना सैनेटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में कुल 1367 बन्दी निरुद्ध बताये गये प्रभारी सचिव ने जेल अधीक्षक को महिला बन्दी के साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से दवा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अस्पताल के के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में 20 बन्दियों को भर्ती किये जाने की व्यवस्था है वर्तमान में 10 बन्दी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में भर्ती 1 बन्दी द्वारा बताया गया कि उसको कमजोरी रहती है जिस पर प्रभारी सचिव द्वारा चिकित्साधिकारी डा0 सुनील अग्रवाल व कारापाल को निर्देशित किया गया कि उक्त बन्दी की यथाशीघ्र जाँच करवाकर उचित चिकित्सीय सुविधा दी जाए। प्रभारी सचिव ने बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने बन्दियों को बताया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते है। निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों ने यह बताया कि उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है उन्हें यह सुझाव दिया गया कि वह जेल अधीक्षक के माध्यम से अपने प्रार्थनापत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली को भेज दे। जेल के अन्दर कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में डा0 सुनील अग्रवाल, डा0 संदीप कुमार, व वन्दना गौतम उपकारापाल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।