गाँव-गाँव आयोजित किया गया विधिक जागरुकता शिविर व चौपाल

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा 14 नवंबर 2021 तक वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत तहसील सलोन स्थित ग्राम पंचायत ममुनी जिला रायबरेली में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं से अवगत कराया गया। सचिव द्वारा गाँव की महिलाओं को भी उनके अधिकारों के बारे में बताया गया कि महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार है। किसी भी महिला को रात के समय नहीं गिरफ्तार किया जा सकता है हर महिला को मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार है और महिलाएं सम्पत्ति में बराबरी का हक रखती है। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहनवाज सिद्दकी, पुनीत मोहनदास, द्वारा भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सलोन संजय त्यागी, पराविधिक स्वयंसेवक मनोज कुमार प्रजापति, पवन कुमार श्रीवास्तव व आशीष भटनागर आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार