दीपदानोत्सव मना
- प्रमोद कुमार, विशेष संवाददाता
अप्प दीयो भवः यानी अपना दीपक स्वयं बनों के तहत दीपावली के अवसर पर संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के सामने दीपदानोत्सव दिवस मनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पूरे परिवार, देश, समाज के भविष्य की मंगल कामना कीं इं. अभिषेक और डा. लीयाक्षी द्वारा की गई। कार्यक्रम कैलासपुरी, आलमबाग, लखनऊ में किया गया।