रकसहां के इम्तियाज गाजी को शेखर अतहर हुसैन सम्मान


 प्रयागराज। नौजवान शायर इम्तियाज अहमद गाजी को वर्ष 2022 का शेख अतहर हुसैन सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय कृष्ण मुमारी और केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोेहम्मद खघन के हाथों 10 दिसंबर का इटावा में होने वाले समारोह के दौरान दिया जाएगा। श्री गाजी को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा जुगल किशोर शुक्ल सम्मान, कुलदीप नैयर सम्मान, राष्ट्र गौरव सम्मान फिराख गोरखपूुरी स्मृति सम्मान समेत एक दर्जन से अधिक एवार्ड मिल चुके हैं। अब तक इनकी 15 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि स्वर्गीय न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त द्वारा स्थापित इटावा हिन्दी सेवा निधि’ के बैनर तले प्रत्येक वर्ष इटावा के इस्लामिया इंटर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इटावा हिन्दी सेवा निधि इस वर्ष मुलायम सिंह यादव सम्मान भी देगी, यह सम्मान बिहार जनता दल यू के नेता केसी त्यागी को दिया जाएगा। इसी तरह कई अन्य सम्मान विभिन्न लोगों को दिए जाएंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार