मेला स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तहसील डलमऊ में आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य स्नान पर्व, गंगा आरती, दीपदान व डलमऊ मेला/महोत्सव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस बल सहित सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले तथा स्नानार्थियों को घाटों में अच्छी व्यवस्था सुलभ कराने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेले स्थल व घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेला स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। आवागमन की समस्या उत्पन्न नहीं होना चाहिए और दुर्घटना की सभी संभावनाओं को समाप्त करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि मुराई बाग चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबद रहे, अनावश्यक भीड़ न होने पाये। जिलाधिकारी ने स्नान करने वाले स्थान, सड़क, घाट, रानी शिवाला घाट तथा पक्का घाट आदि स्थलों पर बैरियर की व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए निर्देशित किया कि स्नान करने वाले बैरियर के आगे न जाए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानों पर पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन रखने हेतु सख्त निर्देश दिये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा/मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी मेले सम्बन्धी सभी तैयारियां दुरूस्त रखे। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहें व शान्ति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहें। एसडीएम बेरिकेटिंग, पानी की व्यवस्था, विद्युत विभाग बिजली की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त रखें। इसके अलावा अधिशाषी अधिकारी साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखेंगे। जिन घाटों पर यदि स्नान आदि होता हो वहां पर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाये। पुलिस विभाग को निर्देश दिये है कि सुरक्षा की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखेंगे महिला पुलिसकर्मी प्रचुर संख्या में रहें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेन्स सहित चिकित्सक सहित, पर्याप्त जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध रखें। अग्निशमन अधिकारी आग आदि लगने जैसी घटना पर तुरन्त काबू रखने के लिए पूरी तरह को दुरूस्त रखें। एआरटीओ आवागमन की व्यवस्था हेतु गाड़ियों की व्यवस्था भी रखें। जनपद में आयोजित होने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उचित दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम डलमऊ तहसीलदार, सीओ सिटी सहित पुलिस बल अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।