पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता


 

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के कक्षा-5 के छात्र हर्षित सिंह ने जोनल स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता दीप इन्फोटेक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हर्षित ने अपनी सृजनात्मक सोच कला-कौशल का जोरदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। इस मेधावी छात्र ने अपने प्रथम पुरष्कृत पोस्टर के माध्यम से विश्व की बढ़ती जनसंख्या पर जनमानस का ध्यान आकृष्ट किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की भरपूर प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए सी.एम.एस. में प्रति वर्ष विज्ञान समेत विभिन्न विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है, जिससे छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी