आधुनिक भारत के शिल्पकार थे सरदार बल्लभ भाई पटेल - इं. वीरेन्द्र यादव

भारत रत्न, लौहपुरूष, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में मनायी गयी।  इस अवसर पर समाजवादियों ने लौह पुरूष सरदार पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का देश की आजादी से लेकर भारत को अखण्ड देश बनाने में बड़ा योगदान रहा, वह दृढ़ निश्चयी एवं साहसी व्यक्तित्व के साथ ही एक विचारधारा थे, उन्होनें अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में अग्रणी भूमिका निभायी, वह आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रतीक थे।
पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि हमें खासकर नयी पीढ़ी को संकल्प लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो पर चलना होगा।  देश के प्रति अटूट निष्ठा उनकी कार्यशैली से हमंे प्रेरणा लेनी चाहिए।
वरिष्ठ नेता शशिकान्त शर्मा ने कहा कि उन्हें लौह पुरूष की संज्ञा उनके कठोर निर्णय एवं उच्च विचारों की क्षमता के आधार पर मिली थी।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव यादव ने कहा कि देश के गृहमंत्री के रूप मंे उन्होनें बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए 562 रियासतों को देश में शामिल कर अखण्ड भारत का निर्माण किया।  कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल ने किया।
कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन शत्रोहन सिंह मौर्य, ओपी यादव, दिनेश यादव, राजेश मौर्य, मुकेश रस्तोगी, डा0 जावेद, श्रवण चौधरी, रामस्वरूप पासी, पवन पटेल, जेपी यादव, आशीष पटेल, रंजीत यादव, रमेश मौर्य, देशराज यादव, शुभम लोहिया, सतीश महाजन, रामे यादव, रेहान कजियाना, हसीन अहमद, बुधेन्द्र सिंह, शीतलादीन आदि ने सम्बोधित कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सोनकर, सुरजीत यादव, संजय यादव, अखिलेश यादव, पवन पासवान, बलराज राना, सतगुरू पासी, राम मनोहर, कौशलेन्द्र सिंह, अरविन्द चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी