मोटरसाइकिल रैली से निकाली गई

यातायात जागरूकता नवंबर माह को लेकर व्यापार मंडल डीह बग्गा गुट, अध्यक्ष पवन अग्रहरि की अध्यक्षता में व्यापारियों ने सैकड़ों मोटरसाइकिल से रैली से निकाली गई रैली को यातायात आशुतोष त्रिपाठी  उपनिरीक्षक पुनीत मलिक ने हरी झंडी देकर रवाना किया रैली की शुरूआत सुंदर गंज चैराहा से रामलीला राजीव गांधी तिराहा पुरानी अस्पताल डेला पूरे बधाई हो कर राजकीय इंटर कालेज में व्यापार मंडल व् राजकीय इंटर कालेज द्वारा गोष्ठी का आयोजन कराया गया जिसमें राजकीय इंटर कालेज में ,यातायात प्रभारी ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया मुख्य तीन बातों को विशेष रूप से दर्शाया गया हेलमेट की उपयोगिता बताई गई चार पहिया से चलते समय सीट बेल्ट, का इस्तेमाल अवश्य करें ट्रैफिक के चिन्हों के बारे में भी जानकारी दी एवं तेज गति से ना चले कई आवश्यक जानकारियां और दी स राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. रजनीश प्रकाश तिवारी मैं बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रांगण मे व्यापार मंडल द्वारा यह दूसरा कार्यक्रम है यातायात प्रभारी  द्वारा जो संबोधित किए गए बातों को ध्यान करते हुए अपने सगे संबंधियों को अवश्य बताएं एवं लोगों को जागरूक करने का काम करें ,व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन अग्रहरी ने कहा कि ऐसे यातायात के कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक करने का काम जो किया जाता है उस कहीं न कहीं लोग जागरूक तो होते हैं अगर इसको आप लोगों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए तो यह लोगों की जान बचाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहेगा,याता यात जागरूकता अभियान की रैली को सूंदर गंज चैराहे पर ले जाकर व्यापारियों को संबोधित करके कार्यक्रम का समापन किया गया स कार्यक्रम में छोटेलाल यातायात उपनिरीक्षक, दिलीप कुमार, संतोष कुमार, रामेश्वर, हरेंद्र सिंह, शिव प्यारे अग्रहरी, नंद कुमार पाल, हरिओम अग्रहरी, राजेंद्र गुप्ता, बब्बू यादव, सौरभ अग्रहरी, रामबोद, शिवम, मोनू कोरी, नीलेश मोरिया, शीतला अग्रहरी, विनोद साहू, रमेश यादव ,हरीश चंद्र अग्रहरी, सूरज अग्रहरी, सूरज माली, फैसल खान, नवीन, गोपीचंद, मनोज अग्रहरि, एनसीसी कैडेट लक्ष्मी विश्वकर्मा, अवनीश पांडे, दिलीप कोहली, रिंकू, आशीष सोनी, नीरज अग्रहरी, सैकड़ों व्यापारी रहे मौजूद।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी