बच्चों की सर्जरी हेतु पीडियाट्रिक सर्जन ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है - डॉ. सुनीता सिंह

पीडियाट्रिक सर्जरी डे 29 दिसंबर के उपलक्ष में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया! निदेशक अरविंद राजवंशी के कुशल मार्गदर्शन में बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया ! 

कैंप में  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सलोन की टीम भी अपने मरीजों के साथ पहुंची यह बच्चे के हृदय के विकास ,तालू एवं होंठ की विकृतियाँ,  क्लब फुट, आदि बिमारियों से पीड़ित थे ! 

डॉक्टरों द्वारा इनका परीक्षण किया गया, इन मरीजों को बिना किसी प्रतीक्षा के प्राथमिकता पर देखा गया उनकी सारी समस्याओं को ध्यान से सुनने के पश्चात उचित परामर्श एवं जांच कराई गई! 

इस संबंध में बच्चों को खान-पान के सही तरीके की जानकारी के साथ बच्चों में नुकसानो के बारे में बताया गया तथा हर्षप्रंग नामक बीमारी से अवगत कराया गया !

बच्चों में उल्टियां ,पेट दर्द जननागों की विकृति, शौच सम्बंधि समस्याओं  अंडकोष  एवं लिंग के विकार ,स्नायुतन  के विकार, असमय शौच  का होना या पेशाब की समस्याओं के लिए सर्जरी की जरूरतों के बारे में अभिभावकों - शिक्षकों एवं छात्रों को बताया गया ! 

अस्पताल में आने वाली सभी मरीजों को बाल शल्य चिकित्सा  सम्बंधित जानकारी हेतु पत्रिका वितरित की गई! 

कैंप में बाल विभाग के डॉक्टरों द्वारा भी अपना सहयोग किया गया वह बच्चे जो सर्दी- जुकाम , दस्त, दौरे आदि बिमारियों से पीड़ितों का भी इलाज किया गया! 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ.सुनीता सिंह एवं डॉ.रोहित कपूर द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन द्वारा जारी की थीम '' बच्चों की सर्जरी हेतु पीडियाट्रिक सर्जन ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ''को बारे में जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया! इस अवसर पर  नेत्र परीक्षण अधिकारी देवेन्द्र भारती,दिलीप धर दूबे जिला समन्वयक क्लब फुट  क्लिनिक रायबरेली, आदि उपास्थि रहे!




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी