कैबिनेट बैठक में राना बेनी माधव बख्श सिंह की स्मृति में सभागार पुस्तकालय के निर्माण हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन

राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति रायबरेली के सतत् प्रयासों के सुखद परिणाम प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपन्न कैबिनेट बैठक में राना बेनी माधव बख्श सिंह की स्मृति में सभागार पुस्तकालय के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने राज्य सरकार के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त किया है।

प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद रायबरेली के ग्राम अहमदपुर नजूल व तहसील सदर की 1.217 हे. अविवादित भूमि अवध केसरी राना बेनी माधवबख्श सिंह की स्मृति में सभागार, पुस्तकालय आदि के निर्माण हेतु भूमि संस्कृति विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित की जाएगी।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि अवध केसरी राना बेनी माधवबख्श सिंह की स्मृति में रायबरेली में सभागार, पुस्तकालय, प्रशासनिक ब्लाक, कैफेटेरिया, पार्किंग, लैण्डस्केपिंग आदि सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।

समिति के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कैबिनेट के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्व विधायक गजाधर सिंह ने कहा कि समिति के प्रयासों से जिले को आधुनिक तकनीक युक्त एक सभागार प्राप्त हो रहा है जो सभी नवीन सुविधाओं से युक्त होगा। रविंद्र सिंह ने कहा, यह समिति मैं सामाजिक सेवा के साथ ही जनपद को विकास के पथ पर भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया है यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। विजय रस्तोगी ने कहा कि समिति ने अमर सेनानी राना बेनी माधव बक्स सिंह के दिखाए रास्ते पर चलते हुए जनपद को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद बिना माननीय मुख्यमंत्री के सहयोग के यह सपना साकार नहीं हो सकता था।

इस दौरान हरिहर सिंह, राकेश भदौरिया, शशांक राठौर, व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, ओ.पी. यादव एडवोकेट, आर.बी. सिंह, संतोष सिंह जिला पंचायत सदस्य, राकेश सिंह राणा जिला पंचायत सदस्य, एसपी सिंह सभासद, सुयश मिश्रा, शशिकांत शर्मा, शिव सिंह, डा. धनन्जय सिंह, डा. मनीष सिंह, हरीश, आनन्द मिश्रा, राजन मिश्रा, समेत समिति के अन्य सभी सदस्यों ने इस सफलता पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार