अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा गोखरू के मरीजों का सफल उपचार

श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम मुंशींज रायबरेली के तत्वाधान में राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस पर प्रख्यात चिकित्सक एवं आयुर्वेदाचार्य डा0 शशांक द्विवेदी एवं आयुर्वेद योग चिकित्सक डा0 रवि प्रताप सिंह ने वेदान्त आरोग्म आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र मोदी स्कूल के सामने वाली रोड पर जेल रोड रायबरेली में एक वृहद निःशुल्क गोखरू (कार्न) का निःशुल्क अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा उपचार शिविर आयोजित कर गोखरू के एक दर्जन से अधिक मरीजों का सफल उपचार किया।  

शिविर का शुभारम्भ वैदिक ऋचाओं के उद्घोष के बीच दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर डा0 शशांक द्विवेदी ने जहाँ आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला वहीं कहा कि दुनिया में मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।  उन्होनें कहा कि मैंने अब तक औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में गोखरू पीड़ित अनगिनत मरीजों का उपचार किया, इस मानव सेवा से मुझे आत्मिक शान्ति मिलती है।  डा0 रवि प्रताप सिंह ने कहा कि आयुर्वेद मानव जीवन के लिए अमृत के समान है, इसलिए हर मानव को आयुर्वेद पर भरोसा करना चाहिए, उन्होनें कहा कि मैं समय-समय पर इस तरह के जनहित के कार्य करता रहता हूँ।  शिविर में डा0 शशांक द्विवेदी और डा0 रवि प्रताप सिंह ने गोखरू पीड़ित माधुरी द्विवेदी (65), पूजा त्रिवेदी (18), साहिल (24) समेत एक दर्जन से अधिक मरीजों का उपचार किया।

इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश, पूर्व प्रधान समरजीत कश्यप, शिवलखन सिंह, विजय नाथ मिश्रा, आर.के. चतुर्वेदी, बाल्हेश्वर त्रिवेदी, निशा त्रिवेदी, आशीष द्विवेदी, राममिलन यादव, विवेक यादव, मनीष पटेल, किस्मत राय शर्मा, विजय करण द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी