एन्टीरैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन

भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के निर्देशन में जीव जन्तु कल्याण दिवस एवं जीव जन्तु कल्याण पखवारा (अवधि 14 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक) के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र रायबरेली में पेट एनिमल स्वास्थ्य एवं एन्टीरैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन एम0ए0सी0सी0 पेट हॉस्पिटल पुलिस लाइन तिराहा रायबरेली में निशुल्क रूप से आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन राकेश सिंह भदौरिया निदेशक, जिया कॉन्ट्रक्शन प्रा0लि0 एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रायबरेली डा0 अनिल कुमार द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। एजुकेटूज न्यूफी फाउंडेशन प्रयागराज की निदेशक डा0 रिशिका सिंह द्वारा पेट एनिमल्स जैसे-कुत्ता, बिल्ली में टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों-नेचुरोपैथी, योगा, महिलाओं का उत्थान एवं महिला सशक्तीकरण आदि बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये मंच से अपनी बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत की। वेटरिनरी फार्मा के क्षेत्र से सैजिटेरियस फार्मा प्रा0लि0 कानपुर की निदेशक रश्मि निरंजन द्वारा बताया गया कि भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के निर्देशन में संचालित कार्यक्रमों को कम से कम 03 माह के अन्तराल पर आयोजित होने चाहिये जिससे निराश्रित स्ट्रीट डॉग्स को एण्टी रैबीज टीकाकरण कर मानव जाति में रैबीज रोग के फैलाव के नियंत्रण में मुख्यतः मदद मिलेगी तथा सैजिटेरियस फार्मा द्वारा पेट औषधियों के रूप में लीवर टॉनिक, कैल्शियम सस्पेंशन, मल्टीविटामिन्स सीरप, बाल झड़ने की औषधि एवं आयुर्वेदिक हर्बल घाव स्प्रे आदि निःशुल्क प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि राकेश सिंह भदौरिया द्वारा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने, प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने, मूकबाधिर पशुओं की सेवाभाव तथा औषधियों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में डा0 अनिल कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं डा0 अंकुर वर्मा प्राइवेट पशु चिकित्सक एम0ए0सी0सी0 हॉस्पिटल रायबरेली का आभार व्यक्त किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार द्वारा जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के निर्देशन में चलाये जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करने के साथ ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के पशुपालकों के पालतू पशुओं का यथा सम्भव निःशुल्क एण्टी रैबीज टीकाकरण कराने के लिये कार्यक्रम समन्वयक एवं मंच का संचालन कर रहे डा0 पी0एस0 निरंजन पशु चिकित्साधिकारी अटौरा बुजुर्ग को राजकीय पशु चिकित्सालय सदर में उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। जुनोटिक बीमारी रैबीज के प्रभावी नियंत्रण हेतु एण्टी रैबीज टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है तथा शिविर में एक सैकड़े से अधिक कुत्त/बिल्लियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं एण्टी रैबीज टीकाकरण किया गया। शिविर के माध्यम से संचालित कार्यक्रम जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण एवं एण्टीरैबीज टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिये डा0 अंकुर वर्मा तथा निजी क्षेत्र की औषधि कंपनियॉ इन्टास, विरबैक, पेट मैनकाइंड, स्काइसी, जेनेक्स आदि प्रतिनिधियों को स्मृती चिन्ह् प्रदान कर डा0 अनिल कुमार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी एवं अजय सिंह, मंजीत गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, प्रवीण सोनी, दिलीप कुमार, मो0 शफीक, मंगलेश श्रीवास्तव, रामविलास आदि उपस्थित रहे।
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी