भारत ने पहली बार 2 आस्कर जीत इतिहास रचा

- धीरेन्द्र सिंह परिहार

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटु नाटु और गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने आस्कर्स में भारत का 94 साल का सूखा अब खत्म कर दिया। पहले द एलिफेंट व्हिस्परर्स को शार्ट फिल्म डाक्यूमेंट्री कैटगरी में जीत मिली उसके कुछ देर बाद नाटु नाटु गाने को बेस्ट ओरिजिनल सान्ग कैटगरी में आस्कर का अवार्ड मिला। आस्कर में एक ही साल में दो-दो अवार्ड भारतीय फिल्मों को मिला। इससे पूरे देश में खुशी देखी जा रही है। आम से लेकर खास तक, सभी इन फिल्मों के मेकर्स को खूब बधाई दे रहे हैं। आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को आस्कर के लिए बेस्ट ओरिजिनल सान्ग कैटेगरी में नामिनेट किया गया था। इसी के साथ भारत के खाते में दो अवार्ड और जुड़ गए हैं। भारत की फिल्म आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को आस्कर अवार्ड मिल गया है। इसी के साथ इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। नाटु-नाटु के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपनी तस्वीरें शेयर की। ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर राम चरण ने ट्वीट करते हुए लिखा है, हम जीत गए, हम भारतीय सिनेमा के रूप में जीते हैं! हम एक देश के रूप में जीते आरआरआर के गाने नाटु-नाटु ने आस्कर जीकर पूरे देश को खुश कर दिया है। इस ऐतिहासिक की जीत के बाद पूरी टीम अब भारत लौटने के लिए बेताब है। नाटु-नाटु परफोर्मेंस पर बोले एसएस राजामौली एसएस राजामौली ने अपने इंटरव्यू में बताया पूरे गाने पूरे दर्शकों को ताली बजाते हुए, कलाकारों के लिए स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। इस दौरान दीपिका पादुकोण काफी इमोशनल नजर आई कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। गुनीत मोंगा को उनकी द एलिफेंट व्हिस्परर्स  के लिए आस्कर मिला है। इस जीत के बाद गुनीत ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमने अभी-अभी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला आस्कर जीता है! ये एक नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री है जो एक अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात करती है। एस.एस. राजामौली ने निर्देशन में यह फिल्म 550 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और इस फिल्म का कलेक्शन बजट से डबल रहा है। इस फिल्म ने घरेलू बाक्स आफिस पर 903 करोड़ रूपये कमाए थे। वहीं, दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 1100 करोड़ रूपये का धांसू कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ आरआरआर साल 2022 में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। औपनिवेशिक भारत पर आधारित इस फिल्म में एक काल्पनिक कहानी दिखाई गई है, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, आलिया भट्ट और अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के जरिए आलिया और अजय ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर साल 2022 की बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुई। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने सिनेमा घरों में आते ही बाक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था। इस एतिहासिक गाने की शूंटिंग के पीछे की मेहनत बहुत काम लोगों को पता है। आरआरआर के गाने में सान्ग के साथ-साथ डांस भी काफी कुछ कहाती है, आरआरआर के सान्ग नाटू नाटू के शूट की कहानी में 19 महीने की मेहनत लगी है इस गाने में दिखाई गई कहानी लोगों को इंस्पायर करती है गाने को बेहतर बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत और प्रयास किए हैं। हर स्टेप को कई बार शूट किया गया है, जिसे परफेक्ट डांस वीडियो बन सके। इस गाने में फिल्म भारतीय संस्कृति को दिखाने के लिए काफी मेहनत की है, एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण ने गाने पर अपने डांस को परफेक्ट बने के लिए हर स्टेप की जोरदार प्रैक्टिस की है। एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा टीम ने भी बहुत मेहनत की है। हर स्टेप को गाने की बीट्स पर बार-बार करके देखा गया है, ताकि कहीं भी कोई गलती न हो। नाटू नाटू गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर 2021 को और, कम्प्लीट वीडियो सान्ग 11 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ था। इस गाने के पीछे जो मह दिखाया गया है। वो यूक्रेन का राष्ट्रपति भवन है। जिसकी शूंिटंग की परमीशन लेने मे भी राजामौली को बहुत दौड़ भाग करनी पड़ी थी।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी