गंगा एक्सप्रेस वे के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में चल रहे गंगा एक्सप्रेस वे के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा अवरोधों को हटाने की प्रक्रिया को शीघ्र ही सम्पन्न किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अवरोध हटाने से पहले तथा इसके बाद के फोटो एवं वीडियोग्राफी अवश्य करायें।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव शुक्रवार को बचत भवन सभागार में गंगा एक्सप्रेस वें कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, एनएचएआई समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में स्ट्रक्चर हटाये जाने हैं, वे सरकारी भवन हो या कि कोई अन्य, उन्हें नियमानुसार हटाया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के शेष मुआवजा देने की प्रक्रिया को शासन के निर्देशानुसार तत्परता से सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों एवं एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि वे आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें तथा निर्देशों की प्रतीक्षा किये बिना स्वयं पहल कर निर्धारित कार्य को सम्पन्न कराने के नियमानुसार सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचएआई और एसडीएम एवं तहसीलदार हर सप्ताह सम्बन्धित कार्यो के लिए बैठक कर आगे की रणनीति बनाकर कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार स्तर पर तत्काल सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य मौके पर नहीं रुकना चाहिए। निर्धारित कार्य में यदि किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो सम्बन्धित अधिकारी को उत्तरदायी ठहराया जाएगा और नियमानुसार उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी