महिलाए आगे बढ़ने के लिए सरकार की योजनाओं को जानकर लाभ प्राप्त करें: प्रतिभाग शुक्ला

उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व रायबरेली जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जनपद रायबरेली के राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला ग्राम प्रधान के साथ संयुक्त संवाद आदि  कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आंगनबाड़ी कायत्रियों से कहा कि  आंगनबाड़ियों में बच्चों को टीकाकरण कार्य सहित अनुपूरक पुष्टहार वितरण आदि कार्य नियमित रूप से कराये। उन्होंने कहा कि महिला प्रधान द्वारा अब जो पद लिया है उसके दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और देखें कि गांव का कोई विकलांग व विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि महिला प्रधान है तो उसके क्षेत्र में किसी महिला पर अत्याचार कतई नहीं होना चाहिए। महिला प्रधान को अपनी ज़िम्मेदारी और अधिक ततपरता से करना चाहिए। गांव का सचिवालय जरूर जाएं और बैठें। महिला चौपाल लगाएं, उसमें समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण कराएं। महिला प्रधानों से कहा कि कसम लें कि चौपाल लगाएं और रायबरेली की कोई बहन काम में पीछे नहीं रहेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी, सीडीओ सभी महिला हैं तो रायबरेली की महिलाओं को और आगे बढ़ कर कार्य करना होगा, आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाए आगे बढ़ने के लिए सरकार की योजनाओं को जानकर लाभ प्राप्त करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वयं का आकलन करें, अपनी अंतरात्मा के अनुसार कार्य करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें। छोटे छोटे बच्चों को केंद्रों में शिक्षा और संस्कार देना सबसे बड़ा कार्य है। संस्कार जागृत होंगे तो बच्चा आगे चलकर बहुत बड़ा कार्य कर सकते है। आंगनबाड़ी यह कार्य बड़ी आसानी से कर सकती हैं। उम्मीद है आप अपना कार्य ईमानदारी से कराएँगी जिससे कुपोषण को रोकना होगा, अब सरकार राशन दे रही है दवाई दे रही है, केवल बच्चों को खिलाना है, कुपोषण ऐसे ख़त्म हो सकता है। कोरोना काल में आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बहुत सराहनीय कार्य किया। महिला स्वयं सहायता समूह रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं, स्वयं महिलाएं धन कमा रही हैं स्वावलंबी बन रही हैं, इसी तरह समूह आगे बड़ें। उन्होंने समूहों से आश्वासन लिया कि वे अपनी आय बढाएंगी।

इस अवसर पर सलोन विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अशोक कुमार ने कहा कि मातृशक्ति के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से महिलाओं का उत्थान परिलछित होने लगा है। उन्होंने कहा कि वे हर साल अपने वेतन के पैसो से 101 गरीब बच्चियों का बैंक खाता खुलवाते है ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जब तक विधायक रहेंगे प्रतिवर्ष 101 गरीब बच्चियों का खाता खुलवायेंगे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने 10 एवं 12वीं की टॉप 5 मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में 2500 रुपये के डमी चेक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए/एकल अभिभावक वाले 42 बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया तथा 5 गौवंशों का लोगों को दान भी किया। इससे पूर्व राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा बच्चों को अन्न प्रसन्न भी कराया और कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण भी किया।  

इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता की महिलाए व महिला ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।





 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी