बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाकर बनाए निपुणः बृजलाल

शिक्षकों को दक्ष बनाने और बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाकर निपुण बनाने के लिए इस समय ट्रेनिंग शुरू हो गई है। अमावां और राही ब्लॉक रायबरेली में शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पहले बैच का समापन हो गया है। अमावां और राही ब्लॉक के बीईओ ने शिक्षकों से कहा कि आप लोग बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाकर निपुण बनाएं।

बता दें, दोनों ही ब्लॉकों में 24 अगस्त से चार दिवसीय निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण के अन्तर्गत आधारशिला क्रियान्वयान संदर्शिका शुरू हुआ था। प्रशिक्षण में प्राथमिक स्तर के राही ब्लॉक के 50 और अमावां ब्लॉक के 60 शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत राही ब्लाक को मार्च 2023 तक निपुण ब्लाक बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। 

उक्त प्रशिक्षण में  बच्चों के शैक्षिक उन्मुखीकरण हेतु आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित 22 सप्ताह की कार्ययोजना के विषय में शिक्षकों को दक्ष बनाने का प्रयास किया गया। संदर्भदाताओं द्वारा विभिन्न सत्रों में वार्षिक, साप्ताहिक एवं दैनिक कार्ययोजना, सावधिक आकलन ट्रैकर का प्रयोग, अभ्यास पुस्तिकाओं का प्रयोग आदि विषय सम्मिलित किये गये।  

इसके अतिरिक्त शिक्षकों के पढाने की गुणवत्ता, नवाचार, 9वें सप्ताह व 18वें सप्ताह में भाषा का आकलन व 11 व 22 वें सप्ताह में गणित आकलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। प्रशिक्षण में  खण्ड शिक्षा अधिकारी  बृजलाल और रत्नामणि मिश्रा द्वारा शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता बढाने, अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में छात्र उपस्थिति बढाने  व विभाग की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराने पर विशेष बल दिया गया।

समापन दिवस पर दोनों ही ब्लॉकों में खण्ड शिक्षा अधिकारी व ए0आर0पी0 द्वारा  प्रशिक्षणार्थियों को निपुण शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर राही में एआरपी डा0 विनीत कुमार त्रिवेदी, डा0 रवीन्द्र कुमार यादव, दिलीप कुमार, योगेन्द्र मिश्रा व अजय कुमार सोनकर और अमावां ब्लाॉक में एआरपी अब्दुल मन्नान, एके श्रीवास्तव, रितेश कुमार, जेपी रावत आदि लोग मौजूद रहे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी