सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है होली

रायबरेली विद्युत डेकोरेशन एण्ड साउण्ड सर्विस संग का पारम्परिक होली मिलन का कार्यक्रम सिविल लाइन स्थानीय सूर्या होटल के सभागार रायबरेली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने उपस्थित व्यापारियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाइचारे का पर्व है। होली का पर्व सम्पूर्ण विश्व में में बिना किसी भेदभाव एवं धार्मिक मतभेद के साथ मनाया जाता है। होली का त्योहार बड़ा ही पावन और प्रेम का अवसर प्रदान करने वाला पर्व है। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मो0 इलियास ने कहा कि होली का पर्व हमारे जीवन में प्रेरणा और खुशी लेकर आता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, पाप पर पुण्य की जीत का प्रतीक होली के त्योहार का सामाजिक महत्व है। रायबरेली मोटर ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राम मोहन श्रीवास्तव ‘रामू’ ने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रमों के होने से लोग आपसी वैमनस्यता भूलकर नये रिश्तों को आयाम देते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन संघ के मीडिया प्रभारी विनय अग्रहरि ने किया।  उपस्थित अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष आशु श्रीवास्तव तथा आभार ज्ञापन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट नागरिकों को अंगवस्त्र एवं मार्ल्यापण कर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शामियाना संघ के अध्यक्ष राजन मिश्रा, राकेश कक्कड़, विजय कुमार जैन, रवि श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, ए.आर.वारसी, मो0 वसीम, मनोज गुप्ता, मो0 शब्बीर, मो0 रफी, मोहित द्विवेदी, अजय मिश्रा, ज्ञानेन्द्र चौरसिया, बचन्नी त्रिवेदी, मनीष कुमार, कुलदीप कश्यप, संदीप चौधरी, बोस पान्डेय, जीतू मोदनवाल, धीरेन्द्र सोनकर, दुर्गेश यादव, संतोष मौर्या, चन्द्रप्रकाश, मंगल, रजनीश तिवारी, सिरताज, अमित मौर्या, मंजय श्रीवास्तव, देशराज मौर्या, दिनेश चौरसिया, जितेन्द्र कश्यप, नीरज कुमार, राम प्रसाद, सुरेश यादव, चन्दन वर्मा, कुलदीप शर्मा, अश्वनी कुमार सहित सैकड़ों की संख्या व्यापारी उपस्थित रहे। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी