कानूनगो के हाथ लाल हुए

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र के घोरावल तहसील में भ्रष्टाचार से लाल हुए कानूनगो के हाथ भूमि की पैमाइश के बदले पांच हजार रूपये रिश्वत का मामला घोरावल तहसील क्षेत्र के जितेंद्र कुमार ग्राम डोमखरी निवासी ने अपनी भूमि को पैमाइश कराने के लिए राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) मटरू लाल से संपर्क किया। आरोप है कि इस कानूनगो ने इसके लिए दस हजार रूपये मांगे थे। लगभग 6 माह से तहसील के चक्कर काटते-काटते परेशान हो चुके जितेंद्र ने गूगल की मदद से एंटी करप्शन मिर्जापुर का नंबर निकाला 10 मार्च को अफसरों से फोन पर संपर्क कर उन्हें अपनी समस्या बताएं शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मिर्जापुर इकाई के इंपेक्टर विनय सिंह, वाराणसी   इकाई की संध्या सिंह, अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम मंगलवार को घोरावल पहुंची यहां केमिकल लगे नोट जितेंद्र कुमार को राजस्व निरीक्षक मटरू लाल को देने के लिए सोपे इस नोट को कानूनगो को देते ही एंटी करप्शन ने दबोच लिया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी