के.डी. मालवीय विद्या मंदिर में वार्षिक पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ

रायबरेली शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के.डी. मालवीय विद्या मंदिर में वार्षिक पुरस्कार वितरण-2023 समारोह बड़े ही उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पल्लवी मिश्रा नगर मजिस्ट्रेट, विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश कुमार मिश्र जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स रायबरेली एवं श्री संजय त्यागी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर, रायबरेली रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिगण द्वारा स्व. बाबू अमरेश चन्द्र श्रीवास्तव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।  बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मोहित कर लिया, करीब 6 घण्टे चले कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने समा को बांधे रखा। 2023 के विभिन्न पुरस्कार, बाबू अमरेश चन्द्र स्मृति खेलकूद सप्ताह के एकल व सामूहिक पुरस्कार, गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल, प्रमाण-पत्र, शील्ड, विजेता कप आदि वितरित किये गये।  पाठ्य सहगामी क्रिया-कलाप के मोमेण्टो, शील्ड और प्रमाण-पत्र बच्चों एवं अभिभावकों को वितरित किये गये। शैक्षिक पुरस्कार-2023 में मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षावार प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरित किये गये।

मुख्य अतिथि श्रीमती पल्लवी मिरा ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा व पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया, विद्यालय की प्रगति एवं मैनेजमेन्ट शिक्षकगण का उत्साहवर्धन किया और आर्शीवाद दिया। विशिष्ट अतिथि बृजेश मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं कोसंस्कार, ज्ञान और देश सेवा की भावना से शिक्षा लेने को प्रेरित किया और आर्शीवाद दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने विद्यालय की प्रगति में अपने सहयोग और अभिभावकगण से अनुशासित आचरण व बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की, बच्चों को आर्शीवाद देकर अपने शब्दों को विराम दिया।

समारोह में ब्राहम्ण चेतना परिषद के प्रदेश महासचिव अशोक बाजपेयी, व्यापार मण्डी के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, जे.पी.एस. पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आर.सी. श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव अािद मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री नैन्सी कसौंधन ने किया। अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्धक अनिमेष श्रीवास्तव एडवोकेट एवं सह प्रबन्धिका श्रीमती रजतिमा श्रीवास्तव ने किया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य मनोज बाजपेई, ज्योति अवस्थी, निधि शर्मा, वेद प्रकाश, फूलजहाँ, शालिनी श्रीवास्तव, अंतरा सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, हिना, लायबा, स्नेहा, महिमा, विवेक, भुवन सिंह, सान्या बाजपेई, शक्ति श्रीवास्तव, तान्या मिश्रा, अर्चना बाजपेई, शबनूर उस्मानी, सबीहा अली, शैलजा सिंह, विशाखा शर्मा, शबनम, रागिनी शुक्ला, संगीता श्रीवास्तव, तबस्सुम, सुधा, बबिता, पूर्णिमा, स्मिता, सौम्या, अंजलि आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी