सीपीआर की सहायता से आपात स्थिति में जीवन को बचाया जा सकता

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा प्रणोदय संस्था, कानपुर के सहयोग से सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार कार्यशाला का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली मे अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद को अध्यक्षता में किया गया।

अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यशाला मे जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि जीवन अनमोल है, सीपीआर की सहायता से आपात स्थिति में जीवन को बचाया जा सकता है। डॉक्टर सुनीत गुप्ता द्वारा सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार कार्यशाला मे हृदयाघात, ब्रेन हेमरेज, दुर्घटना व अन्य जीवन आपात स्थितियों में  बचाव के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। आयोजित कार्यशाला मे अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम पंकज कुमार जायसवाल, विशेष न्यायाधीश एस0सी0एस0टी सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार तिवारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार-प्रथम, अन्य न्यायिक अधिकारी व पराविधिक स्वयंसेवक गण उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी