सी.डी.ओ. अनीता यादव ने फरियादियों की शिकायतों को सुना

- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या

संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर, अयोध्या में सी.डी.ओ. अनीता यादव ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने शिकायतों से जुड़े अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए। दिवस में कुल 134 शिकायतों में से सिर्फ 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

दिवस में एस.डी.एम. अमित जयसवाल, तहसीलदार हेमंत गुप्ता तहसील समेत ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने एक-एक कर समाधान दिवस में पहुंच फरियादियों की  शिकायतें सुनी।

अछोरा गांव निवासी अरविंद पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है कि ग्राम पंचायत में कई अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जिसमें मायावती पत्नी इंद्र प्रकाश भी शामिल है। सी.डी.ओ. ने बी.डी.ओ. को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

थाना खण्डासा के टिकटी गांव की मालती ने प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे देवर पंचम पुत्र जियालाल, चंदन सिंह व विजय सिंह 22 नवम्बर 2022 को रात मकान जला दिए थे, जिसके मामले में थाना खंडासा पुलिस को मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक चार्ज सीट नहीं भेजी है उक्त दबंग लोग धमकी दे रहे हैं। सी.डी.ओ. ने सी.ओ. मिल्कीपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उधुई गांव निवासी श्रवण कुमार प्रार्थना को दिया है कि चक मार्ग संख्या 379 की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की मांग की जिस पर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी