अवैध रूप से रह रहे किरायेदारों को हटाया गया

- सत्य प्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र (रावर्टसगंज) नगर पालिका और डूडा ने संयुक्त अभियान चलाकर कांशीराम आवास से 60 किरायेदारों को हटाया। राबर्टसगंज स्थित कांशीराम आवास में किराएदार के रूप में अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरूद्ध नगर पालिका परिषद और डूडा विभाग ने संयुक्त रूप अभियान चलाया किरायेदार के रूप में रह रहे 60 परिवारों को हटाकर उन कमरों में तालाबंदी करते हुए कब्जे में लिया।

इस दौरान कब्जे में लिए हुए मकान में ताला बंद किया गया और हिदायत दी गई कि कांशीराम आवास में यह दोबारा कब्जा मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि शुक्रवार को भी किरायेदारों में कब्जे के कुल 25 आवास खाली कराए गए थे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधीकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि डूडा अधिकारी राजेश उपाध्याय वह पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शुक्रवार से अभियान चलाकर रावटसगंज नगर स्थित काशी राम आवास कालोनी की जांच की जा रही है। जांच के बाद मिली जानकारी के अनुसार 247 लोग किराएदार के रूप में रह रहे हैं जांच पड़ताल आधार आईडी से मिलान करते हुए पात्र सूची हमसे भी भाग मिलान किया गया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी