नगर पंचायत चुनाव में चुनाव चिन्ह मिलने के साथ चुनावी चर्चा ने जोर पकड़ा

- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या

नगर पंचायत कुमारगंज, मिल्कीपुर अयोध्या में आयोजित चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज। चुनाव चिन्ह पाने के बाद प्रत्याशी पगडंडियों पर चलने को हुए मजबूर। खबर विस्तार से नगर पंचायत कुमारगंज में आयोजित चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह पाने के बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरे। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे आभा, राष्ट्रीय लोक दल चुनाव चिन्ह हस्त चालित पम्प, चंद्रबली सिंह भाजपा चुनाव चिन्ह कमल, प्रशांत आम आदमी पार्टी झाड़ू, विकास सिंह समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल, विजयपाल कांग्रेस हाथ का पंजा, सीता सिंह बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी, कमलेश यादव, आजाद समाज पार्टी काशीराम चुनाव चिन्ह केतली, अजय भान निर्दल चुनाव चिन्ह केला का पेड़, अयूब निर्दल चुनाव चिन्ह अलाव और आदमी, नवीन निर्दल चुनाव चिन्ह गदा, बैजनाथ निर्दल चुनाव चिन्ह अनार, मीना निर्दल सरौता, राजबहादुर निर्दल चुनाव चिन्ह लड़का लड़की, लल्लन निर्दल चुनाव चिन्ह जीप, विजय कुमार निर्दल चुनाव चिन्ह वृक्ष, शकील निर्दल चुनाव चिन्ह सितारा, वहीं सभासद के पद के लिए  चुनाव लड़ रहे सभी 78 प्रत्याशी पार्टी के व निर्दलीय अपने-अपने चुनाव निशान को लेकर रणभूमि में उतर गए हैं। वहीं सभासद के पद पर चुनाव लड़ रही भाजपा की प्रत्याशी सत्यभामा वार्ड नंबर 6 की प्रत्याशी थी जिनके द्वारा 2 पर्चे भरे गए थे एक पर्चा अमान्य था त्रुटि बस बीते दिनांक में यह खबर प्रसारित हो गई थी की इनके द्वारा पर्चा वापस ले लिया गया। वहीं बता दें कि सत्यभामा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं जिनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है जिससे चुनाव मैदान में चुनाव लड़ने के लिए मुस्तैदी के साथ मैदान में उतर गई हैं।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी