जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम अन्तर्गत जागरूकता गोष्ठी एवं रैली का आयोजन हुआ

- मनोज मिश्रा

जन शिक्षण संस्थान लखनऊ (साक्षरता निकेतन) द्वारा जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में निर्धारित गतिविधि जागरूकता रैली एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय लखनऊ, नेहरू युवा केन्द्र एवं जन शिक्षण संस्थान एमवा के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। वही दूसरी ओर जे.एस.एस., साक्षरता निकेतन द्वारा साइक्लाथन रैली निगोहा में आयोजित की गयी। 

इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में  कौशल किशोर, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दोनों जन शिक्षण संस्थानों के अनुदेशकों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए आवाहन किया कि वे पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु एक दुसरे का साथ दें तथा अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा, युवा तम्बाकू, शराब एवं दुर्व्यवसनों से बचें और दूसरो को भी जागरूक करें। कोल्डड्रिंक के स्थान पर घरेलू पेय पदार्थों का उपयोग करें तथा प्लास्टिक में रखे गए खाद्य पदार्थो से दूर रहे। 

क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्री धनश्याम साही, तकनीकि विषय विशेषज्ञ प्रो. जसवन्त सिंह पर्यावरण विज्ञान विभाग डा. राम मनोहर लोहिया आयुष विश्वविद्यालय अयोध्या, डा. वरूण छाबड़ा एसोसिएट प्रो. डिपाटमेंट आफ ला लखनऊ विश्वविद्याल एवं श्री दुर्गेश त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल अभियान ने भी युवाओं को पर्यावरण सम्बन्धी जानकारी दी तथा अपने विचार व्यक्त किये।  

जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन के सन्दर्भदाताओं श्री नरेश कुमार, मो. मेराज अहमद एवं मो. इरफान को उनके द्वारा प्रशिक्षित किये गये लाभार्थियो  को शत प्रतिशत सेवायोजित कराये जाने हेतु एवं डा. उमेश कुमार एसोसिएट प्रोफेसर, आई.टी. कालेज एवं सिविल डिफेन्स के श्री मनोज कुमार एवं उनकी टीम को श्री कौशल किशोर द्वारा विशिष्ठ अतिथियों साथ प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय सम्बोधन डा. मनोरमा सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू ने किया। श्री सौरभ कुमार खरे, निदेशक-जन शिक्षण संस्थान लखनऊ (साक्षरता निकेतन) ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जी20 जनभागीदारी के उद्देश्यो तथा जन शिक्षण संस्थान के कार्यों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल कुमार, निदेशक एवं जिला युवा समन्वयक श्री विकास सिंह किया। वृहद कार्यक्रम का सफल संचालन डा. कीर्ति विक्रम सिंह सहायक निदेशक इग्नू लखनऊ ने किया। 

कार्यक्रम उपरान्त जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन एवं एमवा के 200 प्रतिभागियों ने विशिष्ठ अतिथियों के साथ जी20 जन भागीदारी जागरूकता रैली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के कार्मिकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों पन्नालाल, अवधेश कुमार, शुभम मिश्रा, किरन दशमाना, आई.पी. गुप्ता, गौरीशंकर, सुरभि, कल्पना एवं सौरभ भारद्वाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन लखनऊ के निगोहा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर अनुदेशक सौरभ सिंह चैहान एवं धनपति के नेतृत्व में  साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली ग्राम उदयपुर से निकाली गयी। इस साइकिल रैली में लगभग 35 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार