रायबरेली टी-20 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

ठाकुर पीयूष प्रताप सिंह (ब्लाॅक प्रमुख हरचन्दपुर, रायबरेली) द्वारा संयोजित व श्री शारदा सिंह क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित जनपद रायबरेली का पहला लेदर बाल नाइट टूर्नामेन्ट, रायबरेली टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ पीयूष प्रताप सिंह व पंचवटी युवराज आर्याष प्रताप सिंह द्वारा किया गया। यह टूर्नामेन्ट 6 टीमों के मध्य दूधिया रोशनी में पं. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेन्ट में प्रतिभाग करने वाली टीमों में सत्या सुपर डाक्टर्स, निर्मल हास्पिटल और केसरिया ईगल, रायबरेली थंडर, मरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब, भारत फाइटर्स, मुशीर दबंग है। इस प्रतियोगिता का आगाज सत्या सुपर डाक्टर्स व रायबरेली थंडर्स के मध्य मैच से हुआ जिसमें सत्या सुपर डाक्टर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्ज्वल सिंह के 61 रन व प्रियांशु यादव के 45 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 175 रनों क स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली थंडर्स की टीम महज 14 ओवरों में 68 रनों पर आल आउट हो गयी। सत्या सुपर डाक्टर्स की ओर से गेंदबाजी में विपिन चन्द्रा ने 4 विकेट व मो. फरहान खान ने 2 विकेट हासिल किये। विपिन चन्द्रा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ  मैच घोषित किया। इस असर पर सभी टीमों के फ्रेन्चाइजी ओवर डा. बृजेश सिंह, डा. एसएम सिंह, डा. मनीष चैहान, डा. गौरव मिश्रा, डाॅ. आदित्य सिंह, नितिन गुप्ता गौरव सिंह, मोहम्मद मुशीर, जितेन्द्र यादव, नितिन बजाज, राहुल सिंह के साथ ही रवि सिंह, नदीम सिद्दीकी, सूर्यभान सिंह, अरविन्द सिंह, चन्द्रभान सिंह, सुनील तिवारी और हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। 

रायबरेली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजक धनन्जय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच सत्या सुपर डाॅक्टर्स व मरीनर्स स्पोर्टस क्लब के बीच शाम 4 बजे से तथा दूसरा मैच निर्मल हास्पिटल केसरिया ईगल व भारत फाइटर्स के मध्य शाम 7 बजे से पं. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी