अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया

पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राजभवन में श्री राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तम्भों में से एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और अटल जी के सहयोगी श्री वीरेश्वर द्विवेदी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने वीरेश्वर जी के सामाजिक योगदान की चर्चा करते हुए कहा, इन्होंने अपने जीवन का हर पल राष्ट्र निर्माण में लगा दिया। इस अवसर पर श्री कोविंद ने श्री राम मंदिर के निर्माण और देश के उज्जवल भविष्य की चर्चा की। करीब पौन घंटे तक चली मुलाकात के दौरान पूर्व राष्ट्रपति जी ने वीरेश्वर जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि अभी समाज को आपकी बहुत जरूरत है। 

श्री वीरेश्वर द्विवेदी ने पूर्व राष्ट्रपति जी का आभार जताते हुए कहा, व्यक्ति का जन्म ही लोगों की सेवा और सांस्कृतिक चेतना के जागरण के लिए होता है, जो अपने जीवन मूल्यों को विस्मृत नहीं करते वह सदैव जन उपयोगी सिद्ध होते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और पंडित जगदीश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव शरद जगदीश मिश्र ने पूर्व राष्ट्रपति महोदय को श्री राम दरबार का चित्र भेंट कर कहा, समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले मनीषियों के कारण ही आज भारतीय जीवन मूल्यों की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई पड़ रही है। पूर्व राष्ट्रपति जी ने चित्र के विषय में विस्तार से जानकारी लेते हुए उसकी सराहना की। इस अवसर पर युवा नेता हरिकांत द्विवेदी, राधा, अंजली और धर्मेंद्र भी मौजूद रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार