नशीली दवाओ-पदार्थ के विरूद्ध जागरूकता रैली निकाली गई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशीली दवाओं के सेवन और दुरुपयोग को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान ‘‘जीवन के लिए हाँ नशीली दवाओं को ना’’ के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली व औषधि निरीक्षक रायबरेली के नेतृत्व में आबकारी विभाग के समस्त स्टाफ, औषधि विभाग के सदस्यों एवं कोचिंग संस्थान के छात्रों द्वारा नशीली दवाओंध्पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता रैली आबकारी परिसर कलेक्ट्रेट से डिग्री कॉलेज चैराहे से शहीद चैक तक निकाली गई एवं व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। रैली के माध्यम से नागरिको को नारों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एक पल का मजा जीवन भर सजा, नशा पत्ती अब छोड़ दो टूटे रिश्ते जोड़ लो, गृह कलेश और मार पिटाई छोड़ो नशे की लत मेरे भाई, नशा नाश का दूजा नाम तन मन धन तीनो बेकाम, आओ सब मिल जुल कर आओ देश को नशा मुक्त बनाओ आदि नारो से लोगो को नशे से होने वाले हानि के बारे में सन्देश दिया गया।

नशा मुक्ति रैली में जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह, खगेन्द्र वर्मा, आनन्द कुमार पाठक, अखिलेश कुमार व आदित्य सिंह, कौशर जहां,औषधि निरीक्षक शिवेंद्र सिंह, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, महामंत्री संदीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष भीमसेन राजपाल, उपाध्यक्ष आलोक मिश्र तथा अन्य सदस्य एवं आबकारी सिपाहीगण शामिल रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार