योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगाः सुषमा खर्कवाल
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा अन्तर-विद्यालयी योगा मीट का भव्य आयोजन विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने योगा मीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा और हमारी भावी पीढ़ी शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त, समर्थ व चरित्रवान बनेगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय समेत सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याऐं एवं अन्य गणमान्य हस्तियों ने सामूहिक योगा-प्राणायाम कर ‘योग से निरोग का संदेश दिया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस योग समारोह का उद्देश्य जन-जन को योग के महत्व से अवगत कराना एवं यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक व्यायाम हेतु भावी पीढ़ी को प्रेरित करना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके।
अन्तर-विद्यालयी योगा मीट में सी.एम.एस. समेत लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने योगासनों एवं यौगिक क्रियाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों ने वीरभद्रासन, चक्र बंधासन, विभक्त पश्चिमोत्तासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, पदम सर्वांगासन, पूर्ण भुजंगासन, धनुराषन, गरुणासना, पार्श्वकोसना, बकासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, एक पाद चक्रासन, योग निद्रासन, मत्यासन, पूर्ण धनुराषन, त्रिकोणासन, ऊष्ट्रासन, गर्भासन, चक्रासन, धनुराषन, सर्वांगासन आदि विभिन्न यौगिक क्रियाओं में अपने हुनर का जलवा बिखेरा। समारोह के अन्त में योगा मीट की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।