अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्तः वीरेन्द्र यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के बछरावाँ विधान सभा क्षेत्र में शिवगढ़ ब्लाक रायबरेली के नवचयनित बूथ प्रभारियों का सम्मेलन ब्लाक अध्यक्ष भानू प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उपस्थित बूथ प्रभारियों एवं ब्लाक संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि बूथ स्तरीय पदाधिकारी ही समाजवादी पाटी की नींव है। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान स्वाभिमान के लिए हर संघर्ष को तैयार है। भाजपा सरकार ने जनपद की बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है, 24 घण्टे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार के अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, बिजली का मंहगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं, प्रदेश में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, आमजन की परेशानी से बेखबर भाजपा नेता टिफिन खाने का नाटक कर रहे हैं।

बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि जनता के दुःख दर्द से भाजपा का कोई नाता-रिश्ता नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री ने समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदल दिया है। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गरीब, बसहारा की कोई सुनवाई नहीं है। बूथ सम्मेलन का संचालन जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर पासी ने किया।  

इस अवसर पर जिला सचिव वीरेन्द्र बहादुर, राकेश त्रिवेदी ‘आलू महराज, बृजेन्द्र चैधरी, देशराज यादव, सन्तराम यादव, पप्पू पासी, आजाद यादव सहित जोनल प्रभारी विकास वर्मा, राम मिलन गौतम एवं सेक्टर प्रभारी सेक्टर पर्यवेक्षक एवं बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार