भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को निराश किया : वीरेन्द्र यादव

विधान सभा क्षेत्र सदर रायबरेली के जोन सेक्टर प्रभारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक समाजवादी पार्टी के जिला कायालय रायबरेली में आयोजित हुई, जिसमें बूथवार सक्रिय एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बूथ प्रभारी व बूथ कमेटी के चयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।  बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को निराश एवं दुखी किया है, लोकसभा चुनाव में उ0प्र0 में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। समाजवादी पार्टी के पास प्रदेश एवं देश को लेकर विजन एवं विकास का माडल है। गरीबों को आगे बढ़ाने का जज्बा है, जनता को समाजवादियों से उम्मीद है, इसलिए समाजवादियों का बूथ स्तर का मजबूत संगठन होना आवश्यक है, वहीं संगठन ही भाजपा के अन्याय, अत्याचार को समाप्त कर भाजपा को सत्ता से हटाकर जनता की उम्मीदों को पूरा करेा। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभारी शुभम लोहिया ने मतदाता सूचियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।  

बैठक में मुख्य रूप से मुकेश रस्तोगी, मो0 अरशद खान, रज्जू खान, विनय यादव, मुशीर अहमद, हसीन अहमद, विनय यादव, शिवबरन यादव, सुरजीत सिह, अरूण प्रताप, दिनेश यादव एडवोकेट, मो0 फहीम, राजेन्द्र प्रधान एडवोकेट, योगेश्वर पटेल, छोटेलाल पासवान, रवीन्द्र सिंह, सुरेश पटेल, इम्तियाज अहमद, अजय यादव, शैलश मिश्रा, फिरोज अहमद, संदीप शुक्ला, विनायक सोनकर, राजेश मौर्या, घनश्याम यादव, दिनेश कुमार, राजदेव, छविनाथ यादव, रामानन्द, बबलू भारती, अरविन्द संजय, प्रवीन लाल, कौशलेन्द्र, मनीष यादव, अरविन्द चैधरी, सुरेश चन्द्र, रेहान कजियाना सभी सेक्टर प्रभारी एवं जोन प्रभारी उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार