कलयुग मे श्रवण बने छः गांवा के आनन्द

 व्हील चेयर पर बैठाकर बनारस के मार्कण्डेय महादेव मंदिर, विन्ध्याचल के अष्टभुजी महारानी, तथा मां मैहर की देवी सहित तमाम तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया

- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक
आज के परिवेश में इस घोर भौतिक वादी युग में जहाँ अधिकांश युवा शादी के बाद अपने माँ बाप को भूल जाते हैं तथा उनकी घोर उपेक्षा करते हैं वहीं देवरिया, गौरीबाजार ब्लाक के छः गांवा इन्दुपुर के आनन्द सिंह अपनी माता जी चंद्रावता देवी को अपने बेटे यश प्रताप सिंह के साथ व्हील चेयर पर बैठाकर बनारस के मार्कण्डेय महादेव मंदिर, विन्ध्याचल के अष्टभुजी महारानी, तथा मां मैहर की देवी सहित तमाम तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया। 
आनन्द सिंह के साथ इनकी चारों बहने पुष्पा सिंह, रम्भा सिंह, विभा सिंह एवं नीतू सिंह तथा शैलेश ठाकुर का भी सराहनीय योगदान रहा है। 
पिछले वर्ष भी अपने छोटे भाई अमित सिंह श्रीनेत उर्फ चिंटू सिंह एवं उक्त बहनों के साथ मिलकर बृहद् श्रीमद्भागवत कथा का श्रवणपान एवं तुला दान कराया था। उनके इन कार्यो की क्षेत्र में काफी प्रशंसा है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार