चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न क्षम्य नहीं

रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में बेला-भेला, उत्तरपारा के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मिलकर उत्तरपारा बाजार में हो रही चेकिंग के सम्बन्ध में वार्ता की।  इस अवसर पर श्री बग्गा ने कहा कि  पुलिस द्वारा आए दिन सायं लगभग 5 बजे से 8 बजे तक उत्तरपारा बाजार में चेकिंग लगा दी जाती है, जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। चेकिंग होने के कारण लोग बाजार नहीं आते है, चूँकि उक्त समय ही व्यापार की दृष्टि से उपयुक्त होता है किन्तु चेकिंग एवं ई-चालान के कारण कोई भी व्यक्ति बाजार आना उचित नहीं समझता। श्री बग्गा ने कहा कि व्यापारी पुलिसिया कार्यवाही करने का कोई विरोध नहीं है, किन्तु चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न भी क्षम्य नहीं है।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बेला-भेला के अध्यक्ष गया प्रसाद बाजपेई ने कहा कि पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाए यदि उक्त समय में चेकिंग लगाना आवश्यक है तो बाजार परिसर से 500मी0 की दूरी पर चेकिंग लगाए, व्यापार मण्डल प्रशासन का हरसम्भव सहयोग करने हेतु वचनबद्ध है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी ने व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना एवं अविलम्ब कार्यवाही करने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्तीय नेता मुकेश रस्तोगी, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, दिनेश कुमार निर्मल, महेन्द्र कुमार अग्रहरि, सतीश कुमार चैरसिया, रज्जनलाल मौर्या, जितेन्द्र पाल, मुकेश मौर्या, कुलदीप सैनी, दिवाकर, संदीप अग्रहरि, मो0 जिब्राइल, धर्मेन्द्र अग्रहरि, सुभाष गुप्ता, मोनू गुप्ता, पीयूष अग्रहरि, संजय अग्रहरि, धनुषधारी, पीयूष गुता, अजीत गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार