शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार गमगीन माहौल में खिहारन कर्बला में दफ्न हुए ताजिए

खिहारन कर्बला के 10 किलोमीटर परिधि के अंदर के दर्जनों गांवों में रखी जाने वाली 42 ताजियाओं को जुलूस के रूप में लाकर खिहारन कर्बला में गमगीन माहौल में अकीदत के साथ दफ्न किया गया

 - मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ

जनपद अयोध्या मिल्कीपुर के संवेदनशील कर्बलाओ में से एक खिहारन कर्बला पर गमगीन माहौल में अकीदत के साथ 42 ताजिए दफ्न किए गए। मोहर्रम के अवसर पर खिहारन कर्बला के 10 किलोमीटर परिधि के अंदर के दर्जनों गांवों में रखी जाने वाली 42 ताजियाओं को जुलूस के रूप में लाकर खिहारन कर्बला में गमगीन माहौल में अकीदत के साथ दफ्न किया गया। जुलूस के रास्ते में जगह-जगह पर लंगर और सबील का इंतजाम किया गया था जुलूस में शामिल लोगों के लिए लंगर और सबील की व्यवस्था कर रखी थी। ग्राम सभा सारी से फातिहा खानी के बाद मो. सगीर व असगर अली के द्वारा नोहा पढ़ा गया साथ ही सहयोग मे इरफान अहमद, एम हसन, अब्दुल मजीद, फरमान अहमद, मो शरीफ, अब्दुल कय्यूम, बांटी, मुजीबुर रहमान, नियाज अहमद, सुलतान अंसारी, आदि लोगों ने ताजिये के साथ कदम से कदम मिलाकर करबला तक पहुंचे कर्बला खिहारन आने वाली ताजियों में दक्षिण दिशा से जमुआ, सारी तकिया खजुरी मिर्जापुर, कर्मडांडा और पश्चिमी दिशा से अरमारूपीपुर, सफदर भारी, गोठवारा,पलिया जगमोहन सिंह, मीठेगांव, परसौली तथा पूरब की दिशा से मेहदौना, जोगीपुर, रमपुरवा, टकसरा, पलिया माफी, उदयराज का पुरवा, मेहदौना भारी, बूढ़नपुर, पुदई का पुरवा, खिहारन, भुजवान टोला आदि गांवों की 42 ताजिया देर शाम खिहारन कर्बला पहुंची। जहां ताजियादारों ने सर्वप्रथम फातिहा पढ़ा और इसके बाद दुआ करते हुए अकीदत के साथ अपनी-अपनी ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया। बताते चलें कि इससे पहले ताजिया जुलूस के मार्ग में काली माता के स्थान की पीपल की डाल होने के कारण प्रशासन ने फुलप्रूफ व्यवस्था कर रखी थी। मिल्कीपुर एसडीएम राजीव रतन सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के नेतृत्व में ड्रोन से भी अराजकता फैलाने वाले के ऊपर कड़ी नजर बनाए हुए थे कोतवाल नीरज सिंह चैकी प्रभारी अक्षय कुमार पटेल, आदि ने ताजिया जुलूस को सकुशल कर्बला पहुंचाते हुए मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार