कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र 

ग्राम ईनम, ब्लाक घोरावल, सोनभद्र में परंपरागत खेती (PKY) करने के संबंध में कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सत्य प्रकाश मिश्रा आकाश पाण्डे ब्लाक से एटीएम अमित कुमार सिंह मौजूद रहे। इसमें कृषकों को बताया गया कि गाय की गोबर गोमूत्र, गुड़, बेसन का घोल मात्रानुसार बनाकर अपने खेतों में छिड़काव करें।  जिससे कि खेत की उर्वरक शक्ति बढ़ेगी रासायनिक खाद का उपयोग न करें। 

रासायनिक खाद के उपयोग से हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है, रोगों से लड़ने की क्षमता रासायनिक खाद की वजह से हमारे शरीर में कम होता जा रहा है। जिसमें रायबरेली और दिल्ली से चलकर आए आकाश पाण्डे जी ने बताया कि जैविक खेती स्वयं के साथ-साथ अपने संबधियों पास-पड़ोस के लोगों को भी करवाईए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार