राखी के बहाने मोदी जी से बहनों की गुहार

- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार

रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है जिसको लेकर बहने बहुत उत्साहित रहती है। आजमगढ जनपद में मंदूरी हवाई अड्डे के पास के गावों की महिलायें मोदी जी को भाई मानकर राखी भेज रही है लेकिन इस रिश्ते के पीछे एक बड़ा स्वार्थ छिपा है जमीनों के अधिग्रहण का।


राखी तो बहाना है वास्तव में अपनी बात मनवाना है, ऐसा ही कुछ आजमगढ़ में बन रहे हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीनों के अधिग्रहण का है। जिसको लेकर कई महीनों से चल रहे धरने के पीछे गाँव वालों की मंशा है कि उनकी जमीने न अधिगृहीत की जाय। आपको बता दें की आजमगढ़ जनपद में मंदूरी में हवाई पट्टी बनी हुई है जिसको सरकार बड़ा हवाई अड्डा  बनाना चाहती है। बड़ा हवाई अड्डा बनाने के पीछे कारण यह है कि आजमगढ़ का एक बड़ा तबका विदेशी में रहता है जिनके लिए हवाई सफर समय की बचत करेगा, जिसके लिये सरकार हवाई अड्डे का विस्तार करना चाह रही है। विस्तार का मामला ग्रामीणों ने उलझा दिया है और लगातार धरना देते आ रहे है। गाँव की महिलाओं ने बात न बनते देख रक्षाबंधन के त्योहार को अच्छा मौका समझते हुए मोदी जी को राखी भेज अपनी बात मोदी तक सीधा रखना चाह रही है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार