भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें: डा. जगदीश गाँधी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा ‘एनुअल पैरैन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन आज बड़े धूमधाम से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर उन्हें समाज के नव-निर्माण हेतु प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ तथापि सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना ने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने रैम्प शो, कोरियोग्राफी, समूह गान, आर्केस्ट्रा, बैंड प्रस्तुति, एक्शन सांग, कव्वाली आदि की अनेकानेक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की प्रभावशाली प्रस्तुति को भी सभी ने सराहा।सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्र को समाज का आदर्श नागरिक एवं विश्व मानवता का सिरमौर बनाने को सतत प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार